Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचुनाव के कारण शरीफ की बेटी ने टाली ब्रिटेन यात्रा

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 05:58 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने नेशनल असेंबली की लाहौर सीट पर होने वाले उपचुनाव के कारण अपनी ब्रिटेन यात्रा टाल दी है।

    उपचुनाव के कारण शरीफ की बेटी ने टाली ब्रिटेन यात्रा

    इस्लामाबाद, आइएएनएस। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने नेशनल असेंबली की लाहौर सीट पर होने वाले उपचुनाव के कारण अपनी ब्रिटेन यात्रा टाल दी है। इस सीट से नवाज की पत्नी कुलसुम चुनाव मैदान में हैं। कुलसुम को गले का कैंसर होने के कारण प्रचार अभियान की जिम्मेदारी मरियम शरीफ ही संभाल रही हैं। वह मां को देखने के लिए लंदन जाने वाली थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट की अोर से नवाज शरीफ की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद लाहौर सीट खाली हो गई थी। मरयम ने मॉडल टाउन स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के स्थानीय नेताओं के साथ एक बैठक में यात्रा टालने की जानकारी दी। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रचार अभियान को धार देने की बात कही है। कुलसुम के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उम्मीदवार उतारा है। बैठक में मरियम शरीफ ने कहा, 'मैं ईद के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा करूंगी। मैं वर्ष 2018 (संसदीय चुनाव) तक कार्यकर्ताओं के बीच ही रहूंगी।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ परिवार को मरयम के अलावा किसी और पर भरोसा नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः म्यांमार में बच्चों को इस्तेमाल कर रहे रोहिंग्या विद्रोही