Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज शरीफ की सुरक्षा में सेंध, काफिले में घुसी कार

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Mon, 03 Aug 2015 06:10 AM (IST)

    आतंकियों के निशाने पर चल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। रविवार को उनके काफिले में एक कार घुस आई और शरीफ के वाहन के बिल्कुल करीब पहुंच गई। हालांकि इस घटना से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने कार के ड्राइवर

    इस्लामाबाद। आतंकियों के निशाने पर चल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। रविवार को उनके काफिले में एक कार घुस आई और शरीफ के वाहन के बिल्कुल करीब पहुंच गई। हालांकि इस घटना से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जियो टीवी के अनुसार, गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान हफीस उर रहमान के रूप में की गई है। वह पाकिस्तानी वायु सेना को रिटायर्ड एयर कमाडोर है। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीफ की सुरक्षा में सेंध उस समय लगी, जब वह पत्नी कुलसुम और बेटी मरियम के साथ पर्वतीय पर्यटन स्थल मुरी से राजधानी इस्लामाबाद लौट रहे थे। बाद में पाकिस्तानी पीएम के प्रवक्ता आसिफ किरमानी ने बताया कि शरीफ और उनके परिजन सुरक्षित हैं। कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय शरीफ ज्यादा सुरक्षा तामझाम के साथ नहीं चल रहे थे। अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल पर वह अक्सर मामूली सुरक्षा व्यवस्था के साथ चले जाते हैं।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें