Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका : फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, शूटर गिरफ्तार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 07:06 AM (IST)

    अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोवार्ड काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है।

    अमेरिका : फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, शूटर गिरफ्तार

    मियामी, एएफपी। अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लाउडरडेल-हॉलीवुडअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसके बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा कारणों से इस हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोवार्ड काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कुछ लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि गोलीबारी यात्रियों का अपना सामान उठाने वाले क्षेत्र में की गई। मेयर बारबरा शेरिफ ने बताया कि हमलावर एक ही था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमले के कारण का पता नहीं चला है।

    व्हाइट हाउस के पूर्व प्रवक्ता एरी फिशर ने ट्वीट कर बताया कि हमले के समय वह एयरपोर्ट पर ही थे और गोलीबारी चल रही थी और हर कोई भाग रहा था।

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को कहते सुना कि हमलावर एक ही था लेकिन हताहत हुए लोगों की संख्या पांच है। वहीं, टेलीविजन फुटेज में लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने ट्वीट कर बताया कि इस बीच टर्मिनल-2 में भी कुछ गफलत चल रही है। उल्लेखनीय है कि फोर्ट लाउडरडेल एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यहां ग्रेटर मियामी क्षेत्र में बीच रिसार्ट हैं।