ब्रिटेन में सात आतंकी हमले नाकाम
पेरिस में हमलों के बाद से आतंकियों के निशाने पर बताए जा रहे ब्रिटेन ने ऐसे सात हमले नाकाम किए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने पिछले छह महीनों में देश में सात आतंकी हमले नाकाम किए
लंदन। पेरिस में हमलों के बाद से आतंकियों के निशाने पर बताए जा रहे ब्रिटेन ने ऐसे सात हमले नाकाम किए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने पिछले छह महीनों में देश में सात आतंकी हमले नाकाम किए हैं। अल-कायदा और अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय आतंकी समूह इन हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे।
कैमरन ने यह खुलासा ऐसे वक्त में किया है जब ब्रिटिश सरकार ने 1900 नए जासूसों की भर्ती का फैसला किया है। कट्टरपंथी ब्रिटिश नागरिकों के सीरिया से स्वदेश लौटने और आतंकी हमला करने की उनकी क्षमता को देखते हुए यह फैसला किया गया है। लंदन में 2005 के धमाकों के बाद से जासूसों की संख्या में यह सबसे बड़ा इजाफा होगा। सरकार विमानन सुरक्षा का बजट दोगुना करने पर भी विचार कर रही है।
कैमरन ने तुर्की में चल रही जी-20 बैठक से इतर ब्रिटिश मीडिया से कहा पेरिस जैसे हमले दुनिया में कहीं भी हो सकते हैं। हमारी सुरक्षा एवं खुफिया सेवाओं ने पिछले छह महीनों में सात हमले रोके हैं। हालांकि फ्रांस की राजधानी में हुए हमलों के मुकाबले इन हमलों की योजना छोटे स्तर पर बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार आइएस की गतिविधियों से भी वाकिफ है। सीरिया में ब्रिटिश नागरिक कट्टरपंथी बनाकर देश में हमले के लिए भेजे जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।