Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्कतान ने माना भारतीय सेना की कार्रवाई में हुई उनके सात सैनिकों की मौत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 07:53 PM (IST)

    पाकिस्‍तान सेना की मीडिया विंग ने कहा है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में उसके सात जवान मारे गए हैं।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र/रायटर। भारत के खिलाफ लगातार गोलाबारी करने का पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। भारत की तरफ से जवाबी गोलाबारी में पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गए। इससे बौखलाए पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि किसी भी आक्रमण से अपनी जमीन की रक्षा करने में उनका देश पूरी तरह सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना की मीडिया शाखा आइएसपीआर ने एक बयान में कहा कि नियंत्रण रेखा पर गुलाम कश्मीर के भिंबर सेक्टर में उसके सात सैनिक मारे गए। इसके बाद पाक सेना ने भारतीय गोलाबारी का जवाब दिया। पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने सेना को भारतीय गोलाबारी का प्रभावी तौर पर जवाब देने का आदेश दिया है। हालांकि भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि रविवार रात पाक गोलाबारी के जवाब में हमारे सैनिकों ने कार्रवाई की।

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में रविवार रात संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाक प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने सैनिकों की मौत पर कहा कि भारतीय सेना द्वारा गोलाबारी दुर्भाग्यपूर्ण है। उलटे उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रही है। इसमें पाकिस्तान की तरफ ज्यादातर नागरिकों की मौत हुई है।

    शरीफ ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर के हालात से दुनिया का ध्यान बंटाने के लिए सीमा पर तनाव को बढ़ावा दे रहा है। पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी कहा कि भारत ने हाल के दिनों में गोलाबारी तेज कर दी है और गांवों और नागरिक आबादी वाले इलाके को निशाना बनाया जा रहा है।

    सर्जिकल स्ट्राइक का बदला ले रहा है पाक, 286 बार कर चुका है सीजफायर उल्लंघन