वैज्ञानिकों ने खोजी हाइड्रेजन गैस वाली आकाशगंगा
खगोलविदों ने सौरमंडल से बहुत दूर एक ऐसी आकाशगंगा का पता लगाया है, जहां हाइड्रोजन गैस पाई गई है। ...और पढ़ें

लंदन(पीटीअाई)। खगोलविदों ने सौरमंडल से बहुत दूर एक ऐसी आकाशगंगा का पता लगाया है, जहां हाइड्रोजन गैस पाई गई है। हाइड्रोजन की उपस्थिति वाले आकाशगंगा की उपस्थिति का यह पहला मामला है। यह पृथ्वी से तकरीबन पांच अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
खगोलशास्त्रियों ने अमेरिका के लार्ज ऐरे रेडियो टेलीस्कोप की मदद से इसका पता लगाया है। आकाशगंगा खोजने वाले खगोलविदें की टीम में कई देशों के खगोलशास्त्री शामिल थे। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने ताजा संकेतों के आधार पर वहां हाइड्रोजन गैस के बादल से घिरे अरबों विशालकाय नए तारों के होने का अनुमान जताया है।
हाइड्रोजन की मौजूदगी के रेडियो संकेतों की मदद से आकाशगंगा की संरचनाओं के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस आकाशगंगा से हाइड्रोजन गैस का उत्सर्जन पृथ्वी के अस्तित्व में आने से पहले भी शुरू हो सकता है।
उन्होंने पांच अरब वर्ष की यात्रा के बाद हाइड्रोजन के विकिरण के टेलीस्कोप की जद में आने की बात भी कही है। तथ्यों के विश्लेषण के बाद ही नए आकाशगंगा की संरचना में शामिल गैसों या पदार्थों के बारे में स्पष्ट जानकारी हासिल हो सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।