Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक समेत चार देशों की महिलाओं से शादी नहीं कर सकते सऊदी पुरुष

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Aug 2014 07:36 PM (IST)

    सऊदी अरब ने देश के पुरुषों को चार देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और अफ्रीकी देश चाड की महिलाओं से विवाह करने पर रोक लगा दी है। एक अनुमान के मुताबिक इन चारों देशों की करीब पांच लाख महिलाएं सऊदी अरब में रह रही हैं। सऊदी मीडिया के अनुसार मक्का पुलिस के निदेशक मेजर जनरल आसिफ अल कुरैशी ने बताया कि विदे

    रियाद। सऊदी अरब ने देश के पुरुषों को चार देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और अफ्रीकी देश चाड की महिलाओं से विवाह करने पर रोक लगा दी है। एक अनुमान के मुताबिक इन चारों देशों की करीब पांच लाख महिलाएं सऊदी अरब में रह रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी मीडिया के अनुसार मक्का पुलिस के निदेशक मेजर जनरल आसिफ अल कुरैशी ने बताया कि विदेशी महिला से शादी करने की अनुमति देने से पहले अतिरिक्त औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

    विदेशी महिला से शादी की इच्छा रखने वाले सऊदी पुरुष के लिए यह शर्त है कि उसकी आयु 25 साल से अधिक होनी चाहिए। उसे स्थानीय जिला मेयर से पहचान दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के साथ अन्य पहचान पत्रों व अपने फैमिली कार्ड की कॉपी भी देनी होगी। यदि आवेदक पहले से विवाहित है तो उसे ऐसा मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिससे पता चले कि पहली पत्नी बीमार या अपंग है या बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं है।

    कुरैशी के अनुसार यदि सऊदी पुरुष ने अपनी पत्नी को तलाक दिया है, तो तलाक देने के छह महीने के भीतर वह विदेशी महिला से विवाह का आवेदन नहीं कर सकता। हालांकि, सऊदी सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सबसे बड़े तेल निर्यातक देश में करीब 90 लाख विदेशी कामगार रहते हैं, जो देश की कुल आबादी का 30 फीसद है।

    पढ़ें : सऊदी में भारतीय घरेलू सेविकाओं को मिलने लगा काम

    पढ़ें : ईद से पहले मनी ईद : सऊदी जेल से छूटे 40 भारतीय