पाक समेत चार देशों की महिलाओं से शादी नहीं कर सकते सऊदी पुरुष
सऊदी अरब ने देश के पुरुषों को चार देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और अफ्रीकी देश चाड की महिलाओं से विवाह करने पर रोक लगा दी है। एक अनुमान के मुताबिक इन चारों देशों की करीब पांच लाख महिलाएं सऊदी अरब में रह रही हैं। सऊदी मीडिया के अनुसार मक्का पुलिस के निदेशक मेजर जनरल आसिफ अल कुरैशी ने बताया कि विदे
रियाद। सऊदी अरब ने देश के पुरुषों को चार देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और अफ्रीकी देश चाड की महिलाओं से विवाह करने पर रोक लगा दी है। एक अनुमान के मुताबिक इन चारों देशों की करीब पांच लाख महिलाएं सऊदी अरब में रह रही हैं।
सऊदी मीडिया के अनुसार मक्का पुलिस के निदेशक मेजर जनरल आसिफ अल कुरैशी ने बताया कि विदेशी महिला से शादी करने की अनुमति देने से पहले अतिरिक्त औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
विदेशी महिला से शादी की इच्छा रखने वाले सऊदी पुरुष के लिए यह शर्त है कि उसकी आयु 25 साल से अधिक होनी चाहिए। उसे स्थानीय जिला मेयर से पहचान दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के साथ अन्य पहचान पत्रों व अपने फैमिली कार्ड की कॉपी भी देनी होगी। यदि आवेदक पहले से विवाहित है तो उसे ऐसा मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिससे पता चले कि पहली पत्नी बीमार या अपंग है या बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं है।
कुरैशी के अनुसार यदि सऊदी पुरुष ने अपनी पत्नी को तलाक दिया है, तो तलाक देने के छह महीने के भीतर वह विदेशी महिला से विवाह का आवेदन नहीं कर सकता। हालांकि, सऊदी सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सबसे बड़े तेल निर्यातक देश में करीब 90 लाख विदेशी कामगार रहते हैं, जो देश की कुल आबादी का 30 फीसद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।