Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे साऊदी अरब के शाह अब्‍दुलाह, मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    By T empEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jan 2015 10:31 AM (IST)

    सऊदी अरब के बादशाह अब्दुलाह बिन अब्दुलअजीज का इंतकाल हो गया है। शुक्रवार तड़के उनके निधन की पुष्टि की गई, वह 90 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शाह अब्दुल्लाह के सौतेले भाई सलमान इब्न अब्दुल अज़ीज़ सऊदी अरब के नए बादशाह होंगे।

    रियाद: सऊदी अरब के बादशाह अब्दुलाह बिन अब्दुलअजीज का इंतकाल हो गया है। शुक्रवार तड़के उनके निधन की पुष्टि की गई, वह 90 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शाह अब्दुल्लाह के सौतेले भाई सलमान इब्न अब्दुल अज़ीज़ सऊदी अरब के नए बादशाह होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल ने शुक्रवार सुबह क़ुरान की तिलावत रोक कर शाह अब्दुल्लाह के निधन की सूचना दी। बता दें कि अब्दुल्लाह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें दिसंबर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कई दिनों से ट्यूब के ज़रिए ऑक्सीजन दी जा रही थी। रॉयल कोर्ट से जारी एक बयान में कहा गया कि क्राउन प्रिंस सलमान अब सऊदी के नए बादशाह होंगे। शाह अब्दुल्लाह को साऊदी अरब में कुछ राजनीतिक सुधारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने देश में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को वोट देना का अधिकार दिया था। इसके लिए शाह की पूरे विश्व में प्रशंसा हुई थी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्लाह की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उन्हें लिखा, 'शाह अब्दुल्लाह के रूप में हमने एक महत्वपूर्ण आवाज़ खो दी है।'