Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइए की वेबसाइट हैक

    लीबिया में मारे जा चुके मारे चुके तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के पुत्र सादी गद्दाफी ने कहा है कि वह जल्द अपने देश लौटेगा। उसने कहा कि लीबिया की जनता अपने नए शासकों से संतुष्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि गद्दाफी की मौत के बाद लीबिया में नेशनल ट्रांजीशनल काउंसिल शासन संभाल रही है।

    By Edited By: Updated: Sat, 11 Feb 2012 07:59 PM (IST)

    वाशिंगटन। ऑनलाइन हैकर समूह 'एनोनिमस' ने शुक्रवार रात अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी [सीआइए] की वेबसाइट हैक कर ली। शनिवार को मीडिया रिपोर्टो में यह जानकारी सामने आई है। वेबसाइट अब भी बंद है।

    साइट को हैक करने के बाद हैकर समूह ने ट्विटर पर लिखा, 'सीआइए को टेंगो डाउन कर दिया गया है। अमेरिकी सेना इस शब्द का इस्तेमाल अपने दुश्मन के पूरे सफाए के बाद करती है।'

    सीआइए प्रवक्ता जेनिफर यंगब्लड ने शुक्रवार रात सीएनएन से कहा, 'हम हमारी वेबसाइट के खुलने में होने वाली परेशानी को जानते हैं और इस परेशानी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।' पिछले महीने इस समूह ने अमेरिकी न्याय विभाग और एफबीआइ की वेबसाइटें हैक की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर रूस में सीआइए के लिए जासूसी करने के जुर्म में अदालत ने शनिवार को रूसी नागरिक लेफ्टिनेंट कर्नल ब्लादिमीर नेस्टरेट्स को 13 साल की सजा सुनाई है। नेस्टरेट्स पर रूस के मिसाइल परीक्षण से संबंधित गोपनीय सूचनाओं को अमेरिका को देने का आरोप था। उसने धन लेकर अमेरिका के लिए जासूसी करने की बात स्वीकार की है। वर्ष 2010 में अमेरिका ने भी अपने देश में जासूसी कर रहे 10 रूसी जासूसों को पकड़ा था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर