Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस, सीरिया और ईरान की US को चेतावनी, कहा- दोबारा हमले के होंगे गंभीर परिणाम

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 07:51 PM (IST)

    रूस, सीरिया और ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि सीरिया में उसने दोबारा मिसाइल हमला किया तो इसके उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

    रूस, सीरिया और ईरान की US को चेतावनी, कहा- दोबारा हमले के होंगे गंभीर परिणाम

    मास्‍को (एपी)। रूस, सीरिया और ईरान ने अमेरिका को कड़े शब्‍दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने सीरिया पर दोबारा मिसाइल हमला करने की गलती दोहराई तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मास्‍को में रूस के विदेश मंत्री सरजी लेवरॉव ने अपने समकक्षीय ईरान और सीरिया के विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद अमेरिका को यह चेतावनी दी है। बैठक के बाद रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा इस तरह का लिया गया कोई भी फैसला न सिर्फ क्षे‍त्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा होगा। लेवरॉव का कहना था कि वह मिसाइल हमले की जांच कराने से कतई नहीं डर रहे हैं। इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक के बाद जारी एक बयान अमेरिका द्वारा सीरिया में किए गए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की गई है। बयान में इस हमले को अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का उल्‍लंघन करार दिया गया है। इसके साथ ही रूस, सीरिया और ईरान ने इसकी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर जांच कराए जाने की भी मांग की है। सीरिया में रासायनिक हमले के बाद अमेरिका द्वारा किए गए इस मिसाइल हमले में 90 लोगों की मौत हो गई थी।

    बैठक में सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मोअल्‍लम और ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ का कहना था कि सीरिया में अमेरिका द्वारा किए गए हमले को स्‍वीकारा नहीं जा सकता है। गौरतलब है कि सीरिया में 4 अप्रैल को किए गए रासायनिक हमले काे लेकर अमेरिका लगातार सीरियाई सरकार पर ऐसा करने का आरोप लगाता रहा है।

    वहीं सीरिया ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इसमें उसका हाथ नहीं है। वहीं रूस का कहना था कि इस हमले में मारे गए लोग टॉक्सिक एजेंट की वजह से मारे गए थे जो कि विद्रोहियों ने छिपाकर रखा हुआ था। रूस ने इस संबंध में अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वह इसके खिलाफ यूएन में एक प्रस्‍ताव लाएगा।

    यह भी पढ़ें: सीरिया की 7वर्षीय बच्‍ची ने की भावुक अपील- 'बंद करो मासूमों का खून बहाना'

    यह भी पढ़ें: अमेरिका और रूस की खींचतान के बीच कब्रगाह बनता सीरिया, लाखों हुए बेघर