Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबोट करेंगे अंतरिक्ष में मरम्मत का काम

    टोरंटो। जल्द ही अंतरिक्ष में मरम्मत के लिए स्पेसवॉक की मुश्किल प्रक्रिया इतिहास बन जाएगी। धरती पर इंसानों का बहुत सा काम संभालने के बाद अब अंतरिक्ष में भी रोबोट इंसान की जगह लेने जा रहे हैं। कनाडा का एक रोबोट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) में कनाडार्म 2 के कैमरे और इसके मोबाइल बेस की मरम्मत कर रहा है।

    By Edited By: Updated: Tue, 27 May 2014 05:25 PM (IST)

    टोरंटो। जल्द ही अंतरिक्ष में मरम्मत के लिए स्पेसवॉक की मुश्किल प्रक्रिया इतिहास बन जाएगी। धरती पर इंसानों का बहुत सा काम संभालने के बाद अब अंतरिक्ष में भी रोबोट इंसान की जगह लेने जा रहे हैं। कनाडा का एक रोबोट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) में कनाडार्म 2 के कैमरे और इसके मोबाइल बेस की मरम्मत कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेक्सटर मरम्मत के इस हफ्ते भर के अभियान में लगा है। गुरुवार तक यह कनाडार्म2 में कैमरा बदलने और ठीक करने के काम को पूरा कर लेगा। कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अंतरिक्ष में रोबोट द्वारा स्वयं की मरम्मत करने का यह पहला उदाहरण है। एजेंसी के मिशन कंट्रोल सुपरवाइजर मैथ्यू केरन ने कहा कि निश्चित ही इन रोबोट की मदद से स्पेसवॉक की संख्या में कमी लाई जा सकेगी।

    इन रोबोट का नियंत्रण कनाडा स्पेस एजेंसी के मुख्यालय और नासा के मिशन कंट्रोल सेंटर से किया गया है। एजेंसी ने कहा कि स्पेसवॉक एक जटिल प्रक्रिया है और इसके लिए बहुत सारे संसाधनों की जरूरत पड़ जाती है, जबकि रोबोट के मामले में यह काफी आसान हो जाता है।

    हर क्षेत्र में मददगार रोबोट

    अस्पतालों में - यूरोप के बहुत से अस्पतालों में आपरेशन का काम रोबोट्स की मदद से

    सेना में - अमेरिकी सेना सीमा पर सैनिकों की जगह रोबोट तैनात कर रही है

    होटलों में- जापान की एक कंपनी ने ऐसा रोबोट विकसित किया है जो खाना बनाने में निपुण है।

    घर के काम में मददगार- घर के कामों में मदद के लिए तमाम तरह के रोबोट्स जापानी कंपनियां बाजार में बेचना शुरू कर चुकी हैं

    पढ़ें: नासा रोवर ने भी खींची अपनी सेल्फी

    मंगल में मिला आस्ट्रेलिया