हिटलर की नाजी पार्टी द्वारा लूटी गई पेटिंग साढ़े 18 करोड़ रुपये में बिकी
जर्मनी में तानाशाह एडोल्फ हिटलर की नाजी पार्टी के शासन के दौरान लूटी गई एक पेंटिंग को नीलामी के दौरान उम्मीद से कहीं अधिक कीमत करीब साढ़े 18 करोड़ रुपये मिलने से सभी हैरान रह गए।
लंदन । जर्मनी में तानाशाह एडोल्फ हिटलर की नाजी पार्टी के शासन के दौरान लूटी गई एक पेंटिंग को नीलामी के दौरान उम्मीद से कहीं अधिक कीमत करीब साढ़े 18 करोड़ रुपये मिलने से सभी हैरान रह गए। अन्य कई पेंटिंग के साथ यह दशकों से छिपा कर रखी गई थी।
मैक्स लिबरमैन की यह पेंटिंग 'टू राइडर्स ऑन ए बीच' 2012 में जर्मनी में म्यूनिख के एक अपार्टमेंट में पुलिस छापे के दौरान 1200 से अधिक कलाकृतियों के साथ बरामद की गई थी। 1901 में बनाया गया यह तैलचित्र बुधवार को नीलामी घर सोथेबी में 1.865 मिलियन ब्रिटिश पाउंड (करीब 18.62 करोड़ रुपये) में बिका। बिक्री से पहले इसकी कीमत 5.5 लाख पाउंड (करीब 5.49 करोड़ रुपये) का अनुमान लगाया गया था।
छापे में मिली अन्य कलाकृतियों को बनाने वाले कलाकारों और उनसे जुड़ी अन्य जानकारियों का पता लगाने का काम चल रहा है। सोथेबी के निदेशक बर्नार्ड ब्रैंडस्टेट्र के मुताबिक इन कलाकृतियों की प्रामाणिकता का पता लगाना चुनौती भरा काम है। इसके अलावा बुधवार को नाजी शासन के दौरान खोई कलाकृति गुस्ताव क्लिम्ट की तस्वीर की भी नीलामी हुई। यह 24,789,000 ब्रिटिश पाउंड (2.47 अरब रुपये) में बिकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।