पाकिस्तान में सरकार और सेना के बीच उभरा तनाव!
पाकिस्तान में सिविल और सैनिक नेतृत्व के बीच तनाव उभरने की खबर है। पाक सैन्य प्रवक्ता के हाल के ट्वीट और बयानों से इस बात के संकेत मिले हैं। ...और पढ़ें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सिविल और सैनिक नेतृत्व के बीच तनाव उभरने की खबर है। पाक सैन्य प्रवक्ता के हाल के ट्वीट और बयानों से इस बात के संकेत मिले हैं। अखबार द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, सैन्य प्रवक्ता ले. जनरल असीम सलीम बाजवा ने इस तनाव का खुलासा किया।
अखबार ने कहा कि यह ऐसे समय में हुआ जब देश दोनों से आतंक के खिलाफ लड़ाई में समन्वय और एकता की उम्मीद कर रहा है। सरकार संभवत: सेना की उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं कर रही है। लेकिन इस तरह मतभेद को सार्वजनिक करने से आतंक के खिलाफ लड़ाई में प्रभावकारी लाभ नहीं मिल सकता। अखबार के मुताबिक, पाक सूचना मंत्री और डीजी आइएसपीआर के संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान डीजी ने दोनों पक्षों में दरार को और बढ़ा दिया।
अखबार ने कहा कि मौजूदा स्थिति में संविधान के तहत बनी नागरिक सरकार की सर्वोच्चता कम हुई है। ऐसा लगता है कि सेना सुपर सरकार की तरह काम कर रही है। लाहौर हमले के बाद बाजवा ने ट्वीट कर कहा कि सेना प्रमुख ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कमांडरों को जल्द कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बाद पाक मीडिया ने सवाल उठाया कि क्या सरकार ने सेना को ऐसा करने का अधिकार दिया है। लाहौर हमले के बाद पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख राहिल शरीफ अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक कोई बैठक नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।