दक्षिण अफ्रीका की खान से निकला नीले रंग का दुर्लभ हीरा
जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में हीरे की खदान से एक दुर्लभ हीरा निकाला गया है। नीले रंग का यह हीरा 25.5 कैरेट का है। कुलीनन खदान से इस हीरे को निकालने वाली कंपनी पेट्रा डायमंड्स को बड़े मुनाफे की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दुर्लभ हीरे की कीमत 53 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में हीरे की खदान से एक दुर्लभ हीरा निकाला गया है। नीले रंग का यह हीरा 25.5 कैरेट का है। कुलीनन खदान से इस हीरे को निकालने वाली कंपनी पेट्रा डायमंड्स को बड़े मुनाफे की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दुर्लभ हीरे की कीमत 53 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।
कुलीनन खदान से हाल के वर्षो में ऐसे ही कई और हीरे निकाले जा चुके हैं, जिन्हें मोटी कीमतों पर बेचा गया था। बोत्सवाना और तंजानिया जैसी जगहों पर कारोबार करने वाली पेट्रा को उम्मीद है कि बड़े खरीददार इस हीरे में दिलचस्पी लेंगे। मई, 2009 में कंपनी को ऐसा ही एक बगैर तराशा हुआ 26.6 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ था। कपंनी को उस समय भी हीरे की नीलामी में तकरीबन 53 करोड़ रुपये मिले थे। नीलामी में हीरे के खरीददार ने उसे जोसेफाइन का सितारा नाम दिया था। पिछले साल भी कुलीनन के खान से निकले एक अन्य नीले रंग के हीरे को 58 करोड़ रुपये में बेचा गया था, जो कैरेट मूल्य के हिसाब से एक विश्व रिकॉर्ड था। वर्ष 1905 में अपनी तरह का नायाब और बेहद मशहूर हीरा अफ्रीका का सितारा भी इस कुलीनन की खान से निकाला गया था।
मोती की तरह दिखने वाले 530 कैरेट के उस हीरे को किंग एडवर्ड सातवें को उपहार में दे दिया गया था और तब से वह ब्रिटेन की शाही हीरे जवाहरात का एक हिस्सा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।