Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पूछताछ

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2013 02:03 AM (IST)

    लंदन। यहां के हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर योगगुरु बाबा रामदेव से इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने की रिपोर्ट है। बताया गया है कि बाबा रामदेव से लगभग छद घंटे तक पूछताछ की गई। रामदेव से यह पूछताछ क्यों की गई, इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। बाबा रामदेव की तरफ से भी इस पूछताछ पर अभी तक क

    लंदन। यहां के हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर योगगुरु बाबा रामदेव से इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने की रिपोर्ट है। बताया गया है कि बाबा रामदेव से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई।

    पतंजलि योगपीठ के एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे बाबा रामदेव को हीथ्रो हवाईअड्डे पर रोक लिया गया। उन्हें कई घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ा। हवाईअड्डे पर उन्हें रोके जाने और इस पूछताछ का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में पतंजलि योगपीठ के चार दिवसीय समारोह में शामिल होने के बाद रामदेव का अमेरिका जाने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को जब वह यहां पहुंचे हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहले आव्रजन और इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की। उनके सामान की भी तलाशी की गई।

    बाबा रामदेव की तरफ से भी इस पूछताछ पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर भारत की नामी हस्तियों को पूछताछ के लिए घंटों रोके जाने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले दिनों क्रिकेटर व भाजपा सांसद कीर्ति आजाद से भी कई घंटे पूछताछ की गई थी।

    कुछ मीडिया खबरों में यह भी कहा गया कि रामदेव अपने साथ कुछ दवाएं ले जा रहे थे, जिनको लेकर उनसे पूछताछ की गई। लेकिन, रामदेव के प्रवक्ता एसके तेजरवाल ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि योगगुरु को हीथ्रो हवाईअड्डे पर छह घंटे तक क्यों रोके रखा गया? इसका जवाब ब्रिटिश अधिकारियों को देना है। बाबा के पास एक छोटे बैग के अलावा कुछ नहीं था।' प्रवक्ता के मुताबिक पूछताछ के बाद बाबा को शहर में जाने की अनुमति दे दी गई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर