आतंकवाद पर उ. कोरिया ने अमेरिका को दी दुष्परिणाम की धमकी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तर कोरिया हर किस्म के आतंकवाद और उसे समर्थन देने का विरोध करता है। ...और पढ़ें

सियोल, आइएएनएस। उत्तर कोरिया ने खुद को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में डाले जाने पर कड़ा विरोध जताया है। उसने इसके लिए अमेरिका को गंभीर दुष्परिणामों की चेतावनी दी है। सरकार द्वारा संचालित उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि अमेरिका का आधारहीन आरोप लगाकर उत्तर कोरिया को बदनाम करना गलत है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तर कोरिया हर किस्म के आतंकवाद और उसे समर्थन देने का विरोध करता है। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ यह कदम उठाया है।
अमेरिका का मानना है कि नाम की हत्या तानाशाह ने अपने खुफिया एजेंटों के जरिये कराई है। नाम की हत्या फरवरी में मलेशिया के राजधानी कुआलालंपुर के हवाई अड्डे पर जहर के इस्तेमाल से हुई थी। जबकि उत्तर कोरिया ने इस हत्या में अपना हाथ होने से इन्कार किया है। उत्तर कोरिया का नाम आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में पहले भी था लेकिन कई साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने उसे इस सूची से निकाल दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।