Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में सिख डाक्टर की गोली मार कर हत्या

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2016 10:14 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वां के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सरदार सोरन सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

    पेशावर, प्रेट्र। एक प्रख्यात पाकिस्तानी नेता और सिख चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बंदूकधारी ने सरदार सूरन सिंह को पाकिस्तान के बुनेर जिले के पीर बाबा इलाके में गोली मारी।

    पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सरदार सूरन सिंह खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक रहे हैं। पीर बाबा की मजार के पास ही मुख्य सड़क पर अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी कार रोकी थी। उनके शव को मुख्यालय के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरन सिंह एक डाक्टर, नेता, खैबर पख्तूनख्वा के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री, टीवी एंकर थे। 2011 में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ में शामिल होने से पहले वह जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान में नौ साल तक रहे। इसके अलावा, वह तहसील परिषद के सदस्य थे। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड से भी जुड़़े थे।

    इमरान ने माना, पाकिस्तान में जबरन होता है धर्मातरण

    पनामा पेपर्स पर शरीफ की सफाई, कहा- अगर दोषी हुआ तो दूंगा इस्तीफा