Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द. कोरिया के प्रधानमंत्री को झेलने पड़े अंडे और पानी की बोतलें

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 07:44 PM (IST)

    कस्बे के दौरे पर गए प्रधानमंत्री ह्वांग क्यो हान पर गुस्साए लोगों ने पानी की बोलतें और अंडे फेंके।

    सियोल, एएफपी। अत्याधुनिक अमेरिकी मिसाइल रोधी सिस्टम थाड को अपने कस्बे में लगाए जाने के विरोध में लोगों ने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री पर अपना गुस्सा उतारा। कस्बे के दौरे पर गए प्रधानमंत्री ह्वांग क्यो हान पर गुस्साए लोगों ने पानी की बोलतें और अंडे फेंके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लोग मिसाइल रोधी सिस्टम तैनात करने का फैसला रद किए जाने की मांग कर रहे थे। प्रधानमंत्री हान सियोंग्जू कस्बे में लोगों को थाड के फायदे के बारे में बताने गए थे। उसी दौरान तीन हजार लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। बचने के लिए वह एक बस पर चढ़े लेकिन लोगों ने बस पर ही पानी की बोतलें व अंडे बरसाने शुरू कर दिए।

    लोग उनसे मिसाइल रोधी सिस्टम को लगाने का फैसला तत्काल रद किए जाने की मांग कर रहे थे। प्रधानमंत्री का घेराव कई घंटे बाद खत्म हुआ लेकिन थाड की तैनाती का फैसला रद किए जाने की जानकारी नहीं मिली है। सियोल से करीब दो सौ किलोमीटर दूर स्थित सियोंग्जू कस्बे में विरोध प्रदर्शन का शुक्रवार को तीसरा दिन था।

    लोगों का कहना है कि थाड की तैनाती से इलाके का पर्यावरण बिगड़ जाएगा, जिसका असर उनकी खेती और कारोबार पर पड़ेगा। परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया के हमले की धमकियों के बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने मिसाइल हमले से बचने के लिए थाड की तैनाती का निर्णय लिया है।

    फ्रांस का नागरिक था नीस हमले में शामिल ट्रक ड्राइवर, पुलिस ने किया ढेर

    SCS पर चीन हताश, अमेरिका-जापान को बताया कायर और नपुंसक

    comedy show banner
    comedy show banner