Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुंबन लेने से बचें गर्भवती महिलाएं, जीका का खतरा बरकरार

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 02:30 PM (IST)

    जीका वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी है कि वे 'चुंबन' लेने से बचें।

    रियो डी जिनेरियो। ब्राजील में जीका वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी है कि वे 'चुंबन' लेने से बचें। इस वायरस के कारण पैदा होने वाले बच्चों के सिर सामान्य तौर पर जन्मे बच्चों के सिर से छोटे होते हैं और दिमाग अल्पविकसित होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार आयोग ने लैटिन अमेरिकी देशों से गर्भपात के नियमों में ढील देने की मांग की है। वहीं, अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने पुरुषों को हिदायत दी है कि जीका वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा में वह गर्भवती महिला से सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें।

    उधर, कोलंबियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जीका वायरस के संपर्क में आने के बाद तीन लोगों की गुलियन बैरी सिंड्रोम के कारण मौत हो गई। कोलंबिया के नेशनल हेल्थ इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर मार्था लुसिया ऑस्पिना ने कहा कि तीनों की जांच के बाद यह साफ हुआ है कि वह जीका संक्रमण की चपेट में आ गए थे।

    विशेषज्ञों का मानना है कि जीका सिंड्रोम और गंभीर रूप ले सकता है, जिसके व्यक्ति पूरी तरह पक्षाघात से प्रभावित हो सकता है।