Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोप ने इस्लाम को हिंसा से जोड़ने को बताया गलत

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 11:02 PM (IST)

    पोप फ्रांसिस ने इस्लाम की पहचान हिसा से करने को गलत बताया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    विशेष विमान से। पोप फ्रांसिस ने इस्लाम की पहचान हिसा से करने को गलत बताया है। उन्होंने सामाजिक अन्याय और पैसे को जरूरत से ज्यादा महत्व देने को आतंकवाद का प्रमुख कारण करार दिया। पोलैंड की पांच दिवसीय यात्रा से लौटते वक्त उन्होंने यह टिप्पणी की। पोप ने यौन शोषण में फंसे कार्डिनल पेल को हटाने पर बाद में निर्णय नहीं लेने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोप ने कहा कि इस्लाम की पहचान हिसा से करना सही नहीं होगा। उनसे फ्रांस में 26 जुलाई को एक पादरी की हत्या को लेकर सवाल पूछा गया था। इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

    पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा, "मेरी समझ में हर धर्म में कट्टरपंथियों का एक छोटा गुट हमेशा से रहा है। कैथोलिक में भी है। इटली में मैं हर दिन पढ़ता हूं कि किसी ने गर्लफ्रेंड की तो किसी ने सास की हत्या कर दी। यदि मैं इस्लामिक हिसा की बात करता हूं तो मुझे कैथोलिक हिसा पर भी बोलना पड़ेगा।"

    उन्होंने कहा कि विकल्पहीनता की स्थिति और धन-दौलत को ही ईश्वर मानने पर आतंकवाद बढ़ता है।

    सरकारी कर्मियों के लिए संपत्ति की घोषणा की तारीख बढ़ी

    खुशखबरीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती, जानिए कितना हुआ कम