Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया के बाद फ्रांस और बेल्‍जियम की ओर बढ़ रहाा ‘आइएस’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 04:19 PM (IST)

    बगैर पासपोर्ट लिए ही सीरिया से चले आइएसआइएस आतंकी यूरोप की ओर बढ़ रहा है, सीरिया के बाद इसका अगला शिकार ब्रुसेल्‍स शॉपिंग मॉल, अमेरिकी फास्‍ट-फूड चेन और पुलिस बन सकता है।

    बेल्जियम। बेल्जियम और फ्रांस पर कभी भी आइएसआइएस चरमपंथियों का हमला हो सकता है। यहां के पुलिस को इस बात के लिए अलर्ट भेजा गया है कि करीब दस दिनों पहले सीरिया से निकले ये आतंकी बेल्जियम और फ्रांस को अगला निशाना बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस व आतंक विरोधी जांचकर्ताओं ने सतर्क करते हुए कहा है कि सीरिया छोड़ने के बाद आइएसआइएस ओर से फ्रांस और बेल्जियम पर हमला किया जा सकता है। फ्रांस के सिक्योरिटी अधिकारियों ने बताया कि बेल्जियम के इंटेलीजेंस सर्विसेज ने फ्रांस के समकक्ष को एक नोट भेजा है जो इस चेतावनी के बारे में है और इसे फ्रांस के सभी पुलिस को भेजा गया था। बेल्जियम के एक टैबलॉयड ने कहा कि बेल्जियम के आतंक विरोधी ऑफिस ने पुलिस को चेतावनी दी की 10 दिन पहले हथियारों से लैस आइएस लड़ाकों ने सीरिया छोड़ बेल्जियम और फ्रांस की राह पकड़ी है।

    ISIS इराक और सीरिया में खो चुका है अपना बहुत बड़ा क्षेत्र

    इस अलर्ट मैसेज वाले पेपर के अनुसार ये लड़ाके बगैर पासपोर्ट टर्की व यूनान के रास्ते यूरोप की ओर बढ़ रहे हैं। उनके निशाने पर ब्रुसेल्स शॉपिंग मॉल, अमेरिकी फास्ट फूड चेन और पुलिस हो सकते हैं। इस अलर्ट के जारी होते ही बेल्जियम के जवानों ने शॉपिंग सेंटर में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।

    डेली मेल के अनुसार, फ्रांस में पहले से ही हाई अलर्ट है क्योंकि आइएसआइएस चरमपंथियों ने पिछले साल पेरिस को निशाना बनाया था और यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हमले की चेतावनी दी थी।

    भारत दुनिया के पांच सर्वाधिक आतंक पीड़ित देशों में शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner