Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोकेमान गो बना अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में प्रचार का हिस्‍सा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 07:46 PM (IST)

    अमेरिकी चुनाव में अब पोकेमान को प्रत्‍याशी अपने प्रचार के तौर पर इस्‍तेमाल करने में लगे हैं। इसके जरिए हिलेरी और ट्रंप दोनों ही मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    लॉस एंजिलिस (एएफपी)। पोकेमॉन गो की बढ़ती लोकप्रियता को अमेरिकी चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों मुख्य दलों के उम्मीदवार इसका प्रयोग कर रहे हैं। पोकेमॉन गो में सैटेलाइट लोकेशन, ग्राफिक्स और कैमरे की क्षमता का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें खेलने वालों को पात्र पकड़ कर उसे युद्ध के लिए प्रशिक्षित करना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति के दोनों उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और ट्रंप इस गेम की लोकप्रियता का इस्तेमाल मतदाताओं को अपनी ओर करने में जुट गए हैं। डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन पोकेमॉन गो के जरिये मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। डेमोक्रेट नेता ने कहा, उन्हें नहीं मालूम कि पोकेमॉन गो किसने बनाया, लेकिन मैं चुनाव में इसके इस्तेमाल का रास्ता तलाशने में जुटी हूं।

    हाल में ओहायो में कार्यक्रम के दौरान डेमोक्रेट कार्यकर्ताओं ने यह गेम खेलने वालों से मतदाताओं को लुभाने के लिए सामने आने के लिए कहा था। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप भी इसका फायदा उठाने में जुटे हैं।

    चीन की कोर्ट ने दी चेतावनी, समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर होगी सजा

    भारतीयों की मदद के लिए वीके सिंह जेद्दा रवाना, जमीनी हालात का लेंगे जायजा

    सउदी अरब में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा: सुषमा