Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैत्री संधि की समीक्षा के वादे के साथ नेपाल से लौटे मोदी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Aug 2014 10:21 PM (IST)

    नेपाल के साथ दोस्ती को और मजबूत करके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिनी यात्रा के बाद वापस लौट आए। दोनों देशों के बीच 1 ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल के साथ दोस्ती को और मजबूत करके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिनी यात्रा के बाद वापस लौट आए। दोनों देशों के बीच 1950 की मित्रता संधि की समीक्षा, समायोजन और आधुनिकीकरण पर सहमति बनी है। यह 17 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नेपाल यात्रा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने 1950 की संधि और अन्य द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा, समायोजन और आधुनिकीकरण पर सहमति जताई है। संधि की समीक्षा का फैसला दोनों देशों के संयुक्त आयोग की बैठक में लिया गया था। मोदी और उनके नेपाली समकक्ष सुशील कोइराला ने इस फैसले पर खुशी जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'भारत चाहता है कि नेपाल इस संबंध में सुझाव दे, जिससे मुद्दे हमेशा के लिए हल किए जा सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम मुद्दों को दोस्त की तरह सुलझाना चाहते हैं।' नेपाल के शासक लंबे समय से संधि की समीक्षा का मुद्दा उठाते रहे हैं।

    दोनों प्रधानमंत्रियों ने सीमा से जुड़े मुद्दों को भी हमेशा के लिए हल करने की जरूरत पर बल दिया। रक्षा सहयोग पर दोनों देशों ने संतुष्टि जताई। नेपाल के अनुरोध पर भारत ने 200 करोड़ रुपये की लागत से रक्सौल-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन बिछाने पर भी सहमति जताई। हवाई सेवा से जुड़ी नेपाल की कुछ मांगों पर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

    प्रचंड ने कहा यात्रा को ऐतिहासिक :

    काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-माओवादी पार्टी के नेता प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद भारत-नेपाल संबंधों का नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद जताई। एक दशक तक सशस्त्र संघर्ष करने वाले प्रचंड सात साल पहले मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हुए थे। प्रचंड ने कहा कि मोदी नेपाल में चल रही शांति प्रक्रिया और आर्थिक विकास को सहायता देने के अपने विचारों में पूरी तरह स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा, 'बैठक बेहद अर्थपूर्ण रही। भारत-नेपाल के बीच नई शुरुआत हुई है। यह वास्तव में ऐतिहासिक है।'

    मोदी ने पशुपतिनाथ में की विशेष प्रार्थना :

    काठमांडू। नेपाल के यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के सदियों पुराने और विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष प्रार्थना की। धार्मिक रूप से विशेष मानी जाने वाली स्रावण अष्टमी तिथि पर भगवा वस्त्र और गले में रुद्राक्ष पहने मोदी मंदिर में करीब 45 मिनट तक रहे। मोदी ने ट्वीट पर कहा, 'सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद मैंने बेहद धन्य अनुभव किया।' इस मौके पर मोदी ने मंदिर में ढाई टन चंदन की लड़की का दान किया। उन्होंने प्रार्थना के बाद ही राष्ट्रपति से भी मुलाकात की।

    पढ़ें: नेपाल में खूब चला पीएम मोदी का जादू

    पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी संग अपने परिवार से मिला जीत बहादुर