Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍वींसलैंड यूनिवर्सिटी में मोदी ने कहा, विकास के लिए शोध जरूरी

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 14 Nov 2014 01:07 PM (IST)

    मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि विकास के लिए शोध सबसे जरूरी है। कृषि के क्षेत्र में शोध पर विशेष जोर देते हुए पीएम ने कहा कि इसका उपयोग पूरी म ...और पढ़ें

    Hero Image

    ब्रिसवेन। अस्ट्रेलिया में अपने पहले कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ब्रिसबेन स्थित क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलाजी पहुंचे। वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां उन्होंने नई तकनीकों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी वे रूबरू हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि विकास के लिए शोध सबसे जरूरी है। कृषि के क्षेत्र में शोध पर विशेष जोर देते हुए पीएम ने कहा कि इसका उपयोग पूरी मानवजाति के लिए महत्वपूर्ण होगा। पीएम मोदी पांच दिनों की यात्रा पर आस्ट्रेलिया गए हैं।

    इससे पहले तीन दिवसीय म्यांमार दौरे के दौरान अपनी छाप छोडऩे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह आस्ट्रेलिया पहुंचे। ब्रिसवेन के हवाई अड्डे पर उनका विशेष विमान भारतीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे उतरा।यहां उनकी अगुवानी के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ ही आस्ट्रेलियन सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। अस्ट्रेलिया में भारत के राजदूत बिरेन नंदा ने सबसे पहले उनका स्वागत किया।

    ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसकी मेजबानी मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया राशि कपूर करेंगी। 28 सालों में ये पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया में भारतीय आवाम से सीधे रूबरू होंगे। आस्ट्रेलिया की ओर से भी मोदी की इस यात्रा को लेकर उत्साह दिखाया गया है।

    मोदीमय हुआ माहौल

    अपने तीन दिवसीय म्यांमार दौरे के अंत में मोदी वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुखातिब हुए। पीएम जब लोगों को संबोधित करने आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां का माहौल पूरी तरह मोदीमय हो गया। नमो-नमो की गूंज के बीच मोदी ने अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वह भारत आएं और वहां मौजूद अवसरों का लाभ उठाएं। देश में कारोबार और निवेश की असीमित संभावनाएं हैं।

    मोदी को बीजिंग का न्योता

    बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी की जब उनके चीन के समकक्ष ली कछ्यांग से मुलाकात हुई तो दोस्ती की बात नए सिरे से परवान चढ़ी। इस दौरान कछयांग ने मोदी का चीन आने का न्योता दिया। चीन के प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपके चीन दौरे का बेसब्री से इंतजार है। बीजिंग में मुलाकात करने का इच्छुक हूं।' इसके अलावा पीएम मोदी ने रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव, फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो समेत अन्य राष्ट्र प्रमुखों से भी मुलाकात की। विडोडो को पीएम ने भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

    पढ़ेंः आसियान सम्मेलन में हिंदी में बोले मोदी पढ़ेंः मोदी के विकास विजन को ओबामा की मदद