Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लिंटन हुए पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों के मुरीद

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Tue, 30 Sep 2014 07:17 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्‍‌नी हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की। इस दौरान मोदी की तारीफ करते हुए बिल क्लिंटन ने उनकी आर्थिक नीतियों की सराहना की। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इससे पहले किसी को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का ज्ञान नहीं था और न ही किसी को इसके लिए वोट मिले थे।

    न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्‍‌नी हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की। इस दौरान मोदी की तारीफ करते हुए बिल क्लिंटन ने उनकी आर्थिक नीतियों की सराहना की। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इससे पहले किसी को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का ज्ञान नहीं था और न ही किसी को इसके लिए वोट मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी से क्लिंटन दंपती की मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली। मोदी के साथ इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी थीं। हिलेरी और सुषमा एक-दूसरे से गर्मजोशी से गले मिलीं। हिलेरी और बिल गंगा सफाई को लेकर मोदी के प्रयासों की सराहना भी की।

    इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा ने क्लिंटन दंपती को नाना-नानी बनने पर बधाई दी। बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी की बेटी चेल्सी ने पिछले हफ्ते एक बच्ची को जन्म दिया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत के प्रति अपने लगाव के लिए पहचान पाने वाले बिल और हिलेरी ने भारत-अमेरिका संबंधों और इस दिशा में नई सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

    यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब खबरें हैं कि हिलेरी क्लिंटन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में शिरकत कर सकती हैं। क्लिंटन दंपति ने स्वच्छ गंगा नदी के लिए मोदी की पहल की सराहना भी की।

    पढ़ें : ओबामा ने डिनर में रखा मोदी के उपवास का ध्यान

    पढ़ें : प्रवासी भारतीयों को छू गए मोदी के बोल