Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क में व्यस्त सड़क पर उतरा विमान

    एक छोटे यात्री विमान को तकनीक गड़बड़ी के बाद आपात स्थिति में यहां के व्यस्त हाईवे पर उतारना पड़ा। लैंडिंग के समय विमान कई पेड़ों से टकराया और सड़क पर 100 यार्ड [91.44 मीटर] तक फिसलता चला गया। इस हादसे में विमान में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

    By Edited By: Updated: Mon, 06 Jan 2014 10:45 AM (IST)

    न्यूयॉर्क। एक छोटे यात्री विमान को तकनीक गड़बड़ी के बाद आपात स्थिति में यहां के व्यस्त हाईवे पर उतारना पड़ा। लैंडिंग के समय विमान कई पेड़ों से टकराया और सड़क पर 100 यार्ड [91.44 मीटर] तक फिसलता चला गया। इस हादसे में विमान में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मोजांबिक का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 34 लोगों की मौत

    अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर को ब्रॉक्स के मेजर डीगन एक्सप्रेस-वे पर सिंगल इंजन विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। पाइपर पीए-28 नाम का यह विमान कनेक्टिकट में डैनबरी के रास्ते पर था, इसके इंजन में कुछ खराबी आ गई। पायलट ने पहले विमान को ला गार्डिया एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उसे महसूस हुआ कि विमान रनवे तक नहीं पहुंच पाएगा। पायलट और दो महिला यात्रियों को हल्की चोटें आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर लैंडिंग के समय किसी भी कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

    एक अन्य विमान हादसे में सऊदी अरब एयरलाइंस [साउदिया] के बोइंग 767-300ईआर को तकनीक दिक्कत के बाद देश के पूर्वी हिस्से के मेदीना एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इस घटना में 29 यात्री घायल हो गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर