Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नोडेन देशभक्त या गद्दार, अमेरिका में छिड़ी बहस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Jun 2013 04:52 AM (IST)

    वाशिंगटन। एडवर्ड स्नोडेन कल तक का एक अनजाना नाम आज पूरी दुनिया में पहचाना जाने लगा है। हाई स्कूल में पढ़ाई छोड़ने के बाद एडवर्ड सेना की ट्रेनिंग लेने पहुंचा, लेकिन चार महीने बाद ही वहां से चला आया और सिक्योरिटी गार्ड बन गया। फिर उसने सारी दुनिया के सामने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के उस खुफिया कार्यक

    वाशिंगटन। एडवर्ड स्नोडेन कल तक का एक अनजाना नाम आज पूरी दुनिया में पहचाना जाने लगा है। हाई स्कूल में पढ़ाई छोड़ने के बाद एडवर्ड सेना की ट्रेनिंग लेने पहुंचा, लेकिन चार महीने बाद ही वहां से चला आया और सिक्योरिटी गार्ड बन गया। फिर उसने सारी दुनिया के सामने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के उस खुफिया कार्यक्रम प्रिज्म का खुलासा कर दिया, जिसके तहत ये देश अपने ही नागरिकों की जासूसी कर रहे थे। अब सीआइए स्नोडेन को तलाश रही है और देशभर में बहस छिड़ गई है कि वह देशभक्त है या गद्दार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नोडेन के समर्थक उसे हीरो की तरह पेश कर रहे हैं। हालांकि, उससे नाराज लोगों की कमी भी नहीं है। कुछ उसे अमेरिका विरोधी जासूस तक बता रहे हैं। स्नोडेन ने रविवार को गार्जियन को भेजे 12 मिनट के वीडियो में कहा था कि प्रिज्म खतरनाक होता जा रहा था। मैंने बोलने का फैसला किया। अब जनता निर्णय ले कि सरकार की नीतियां सही हैं या गलत। स्नोडेन पिछले महीने तक हवाई में था और अब वह हांगकांग में कहीं छिपा हुआ है।

    स्नोडेन ने कहा कि वह सीआइए, विदेशी सरकारों या किसी एशियाई गैंग द्वारा पकड़ा भी जा सकता है। इस खबर पर काम करने वाले गार्जियन के एक पत्रकार ने कहा कि वह बहुत बुद्धिमान और शांत व्यक्तित्व का मालिक है। हालांकि, वह डरा हुआ रहता है। स्नोडेन आइसलैंड में शरण लेना चाहता है। उसकी पड़ोसन जॉयस किन्से ने बताया कि वह हमेशा शर्मीला और शांत रहता था। उसका परिवार अच्छा था।

    स्नोडेन को शरण दे सकता है रूस

    मास्को। दुनिया के सामने अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम की पोल खोलने वाले एडवर्ड स्नोडेन को रूस राजनीतिक शरण देने पर विचार कर रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि अगर स्नोडेन की ओर से आग्रह किया गया तो मॉस्को उस पर विचार करेगा। रूसी संसद के निचले सदन में विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष एलेक्सी पुस्कोव ने कहा कि स्नोडेन को शरण देने का वादा राजनीतिक कारणों से परेशान किए जा रहे लोगों के बचाव के तहत किया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर