Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा भारतीय सामग्री दिखाने पर पाकिस्तानी चैनलों पर जुर्माना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2013 05:42 PM (IST)

    इस्लामाबाद। जरूरत से ज्यादा भारतीय और विदेशी सामग्री दिखाने के लिए पाकिस्तान के दस टेलीविजन चैनलों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। स्थानीय ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। जरूरत से ज्यादा भारतीय और विदेशी सामग्री दिखाने के लिए पाकिस्तान के दस टेलीविजन चैनलों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

    पढ़ें: पाक में जातीय हिंसा भड़की, रावलपिंडी में सेना तैनात

    पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने दस मनोरंजक चैनलों पर जुर्माना लगाते हुए उन्हें भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराने की चेतावनी जारी की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दस्तावेज के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय चैनल निर्धारित सीमा से अधिक भारतीय सामग्री प्रसारित कर रहे हैं। जिन चैनलों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें हम टीवी, ऑक्सीजन टीवी, प्ले टीवी, कोहिनूर एंटरटेनमेंट, टीवी वन एंटरटेनमेंट, एनटीवी एंटरटेनमेंट, जीएक्सएम एंटरटेनमेंट, जलवा एंटरटेनमेंट प्रमुख हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीईएमआरए निगरानी प्रणाली, आचरण और विज्ञापन संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है। देश के निजी चैनलों को महज दस प्रतिशत विदेशी सामग्री प्रसारित करने का अधिकार है। इस दस प्रतिशत में से साठ प्रतिशत भारतीय और 40 प्रतिशत अंग्रेजी सामग्री होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर