भारत के रक्षा बजट में वृद्धि पर पाक दैनिक ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा रक्षा बजट में वद्धि पर एक पाकिस्तानी दैनिक ने चिंता जताई है। द नेशन अखबार ने अपने संपादकीय में भारत द्वारा रक्षा बजट में सेना के आधुनिकीकरण पर 3.5 अरब डालर खर्च करने के प्रावधान पर पाकिस्तान की चिंता को लेकर प्रकाश डाला है। अखबार का मानना है कि भारत के इस कदम से दोनों देश्
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा रक्षा बजट में वद्धि पर एक पाकिस्तानी दैनिक ने चिंता जताई है। द नेशन अखबार ने अपने संपादकीय में भारत द्वारा रक्षा बजट में सेना के आधुनिकीकरण पर 3.5 अरब डालर खर्च करने के प्रावधान पर पाकिस्तान की चिंता को लेकर प्रकाश डाला है। अखबार का मानना है कि भारत के इस कदम से दोनों देशों के बीच शक्ति संतुलन बिगड़ेगा और इससे क्षेत्र में हथियारों की होड़ में इजाफा होगा।
पाकिस्तान अब इसका किस तरह से जवाब देता है? अखबार ने पूछा है कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान के आर्थिक हालात अच्छे नहीं हैं। उसे इस समय ऊर्जा और पानी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में क्या पाकिस्तान क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए भारत के साथ हथियारों की होड़ में शामिल होगा?
गौरतलब है कि पाकिस्तान और चीन से लगती भारतीय सीमाओं पर जारी तनाव मोदी सरकार के लिए चिंता की बड़ी वजह है। इस वजह से भारत सरकार ने रक्षा बजट में बढ़ोतरी की है। संपादकीय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए कदम बढ़ाने का सुझाव दिया गया है। संपादकीय में चिंता के साथ पाकिस्तान को याद दिलाया गया है कि कैसे पाकिस्तान ने 1998 में भारत के ऑपरेशन शक्ति का जवाब दिया था। भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे, पाकिस्तान ने छह परमाणु परीक्षण कर इसका जवाब दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।