Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत नहीं आएंगे पाकिस्तानी मुख्य न्यायाधीश

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 07:09 PM (IST)

    भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर के निमंत्रण पर वह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे।

    इस्लामाबाद, आइएएनएस। भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव का असर हर तरफ दिखने लगा है। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने प्रस्तावित भारत दौरा रद कर दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर के निमंत्रण पर वह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक होगा। जस्टिस जमाली ने भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ठाकुर को पत्र के जरिये शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मौजूदा हालात में वह सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थ हैं।

    भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मारने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है। सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के अलावा कई पाकिस्तानी जवानों के भी मारे जाने की खबर है।

    सर्जिकल स्ट्राइक पर भड़के इमरान, कहा- वो मोदी को बताएंगे जवाब कैसे देते हैं

    PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बोला US, हर हालात पर है नजर