आइसीजे में तीन अस्थायी जजों की नियुक्ति की सिफारिश करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अस्थायी जजों के नाम अदालत में पेश करेगा।
इस्लामाबाद, आइएएनएस : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत और अपने ही देश में हुई किरकिरी के बाद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने तीन अस्थायी जजों को अंतरराष्ट्रीय अदालत (आइसीजे) में नियुक्त करने की सिफारिश करने का फैसला किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अस्थायी जजों के नाम अदालत में पेश करेगा। बताते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश नसीरुल मुल्क व तसादुक हुसैन और पूर्व अटॉर्नी जनरल मख्दूम अली के नाम अस्थायी जजों के तौर पर नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है।
बता दें कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी, जिस पर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने स्टे लगा दिया है।
सुनवाई तेज करने का किया अनुरोध :
पाकिस्तान ने आइसीजे से इस मामले की सुनवाई तेजी से किए जाने का अनुरोध किया है। गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के 'एजेंटों' ने आइसीजे अध्यक्ष रॉनी अब्राहम के साथ प्रक्रियागत मामलों पर विचार-विमर्श किया।
यह भी पढ़ें: क्या इस मकसद से पाकिस्तान ने रची है कुलभूषण जाधव को फंसाने की साजिश?
यह भी पढ़ें: पाक सीनेट में जाधव की फांसी निलंबन पर होगी चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।