Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु जल समझौता तोड़ने पर पाकिस्तान ने दी भारत को कार्रवाई की धमकी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 08:04 PM (IST)

    रेडियो पाकिस्तान ने नफीसा के हवाले से लिखा है कि पूरी स्थिति पर पाकिस्तान बेहत करीब से नजर रख रहा है।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। सीमापर बने युद्ध जैसे हालात के बाद नई दिल्ली की तरफ से सिंधु जल समझौते की समीक्षा करने की खबर को लेकर पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी दी है। पाकिस्तान ने कहा कि वह पूरी स्थिति पर बेहद करीबी निगाहें बनाए हुए है और अगर भारत सिंधु जल समझौते का उल्लंघन करता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने अपने प्रेस ब्रीफींग के दौरान ये बाते कही। रेडियो पाकिस्तान ने नफीसा के हवाले से लिखा है कि पूरी स्थिति पर पाकिस्तान बेहत करीब से नजर रख रहा है। जकारिया की यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब ऐसी खबर आ रही है कि भारत 56 साल पुराने सिंधु जल समझौते की समीक्षा कर सकता है।

    नफीस जकारिया ने आगे कहा कि भारत हताशा में लगातार ऐसा प्रयास कर रहा है क्योंकि कश्मीर जो उसने लोगों पर जुल्म ढहाए है उससे ध्यान हटाया जा सके। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान वैश्विक मंच पर कश्मीर में भारत के अत्याचारों को लगातार उठा रहा है और उसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय वहां की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है।