कश्मीर पर कूटनीतिक रवैया अपनाए पाक: अब्दुल बासित
अब्दुल बासित ने कहा कि हमें कश्मीर मामले को लेकर एक उपयोगी नीति बनाने की जरूरत है क्योंकि कश्मीर के लोग भारतीय नियंत्रण को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
इस्लामाबाद (आइएएनएस)। भारत में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान को सक्रिय कूटनीति अपनाने की सलाह दी।
डॉन न्यूज के अनुसार, हुर्रियत कांफ्रेंस व कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस द्वारा आयोजित ‘इंडियन डिजाइंस टू चेंज डेमोग्राफी ऑफ कश्मीर –वॉयलेशन ऑफ यूएन रेज्योलूशन एंड इंटरनेशनल लॉ’ नामक सेमिनार में सोमवार को अपने संबोधन में बासित ने कहा पाकिस्तान को अपनी क्षमाप्रार्थी रुख को छोड़ देना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को फिर से सक्रिय करने के लिए सक्रिय कूटनीति की ओर बढ़ना चाहिए।
बासित ने कहा कि हालांकि भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए इच्छुक है लेकिन यह कश्मीर पर बात करने को तैयार नहीं। उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान का मानना है कि दोनों देशों के बीच कश्मीर पर लंबे समय से विवाद रहा है और इसे लेकर कई जंग भी हुए हैं। हमें इसपर एक उपयोगी नीति बनाने की जरूरत है क्योंकि कश्मीर के लोग भारतीय नियंत्रण को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। हमें छिपे तरीके से कुटनीति करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फायदेमंद नहीं होगा।
पाकिस्तान अमेरिकी संबंध पर सवाल के जवाब में बासित ने कहा, दोनों देशों के बीच विरोधाभास है। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान में अशांति जारी रहे जो कि पाकिस्तान के लिए चुनौती है। इस बात को नहीं नकार सकते कि अफगानिस्तान की शांति से पाकिस्तान का अमन जुड़ा है। हमें अमेरिकी मीडिया और उनके थिंकटैंक को समझाने की जरूरत है कि पाकिस्तान और अमेरिका का हित एक ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।