Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 वर्षों में पहली बार पाकिस्‍तान में शुरू हुई जनगणना, दो माह में होगी पूरी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 12:52 PM (IST)

    पाकिस्‍तान में 19 वर्षों के बाद पहली बार जनगणना का काम आज से शुरू हो गया। पहले चरण में देश के करीब 63 जिलों में जनगणना की जाएगी। यह चरण 15 अप्रेल को पूरा होगा।

    19 वर्षों में पहली बार पाकिस्‍तान में शुरू हुई जनगणना, दो माह में होगी पूरी

    इस्‍लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्‍तान में अब तक की सबसे बड़ी जनगणना का काम बुधवार से शुरू हो गया है। पिछले 19 वर्षों में यह पहला मौका है जब इस तरह की जनगणना की जा रही है। पहले चरण में देश के करीब 63 जिलों में जनगणना का काम किया जाएगा। पहले चरण की जनगणना के लिए सरकार ने व्‍यापक प्रबंध किए हैं। मुख्य सांख्यिकीविद आसिफ बाजवा ने बताया है कि विभिन्‍न क्षेत्रों में इस काम को करने के लिए जाने वाले स्‍टाफ को सभी जरूरी चीजें मुहैया करवाई गई हैं। इस काम में विभिन्‍न विभागों के करीब 118,000 गणनाकर्ताओं को लगाया गया है। इन लोगों को इसके लिए पहले पूरी ट्रेनिंग दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस काम को सुचारू तरीके से चलाने के लिए और गणनाकर्ताओं की सुरक्षा के लिए करीब 175,000 सेना के जवानों को भी लगाया गया है। सेना के जवानों को जहां जनगणना करने की जिम्‍मेदारी दी गई है वहीं इन पर गणनाकर्ताओं की सुरक्षा की भी जिम्‍मेदारी है। जनगणना का पहला चरण 15 अप्रेल को पूरा होगा। इसके बाद 25 अप्रेल से जनगणना का दूसरा चरण शुरू होगा जो 25 मई तक चलेगा।

    दूसरे चरण में 87 जिलों में जनगणना की जाएगी। आसिफ के मुताबिक जनगणना का यह काम करीब दो माह में पूरा होगा। उनके मुताबिक जनगणना में पहले बनाए गए प्‍लान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सिंध, खैबरपख्‍तूनख्‍वां और बलूचिस्‍तान पर उनका पूरा ध्‍यान लगा हुआ है। उनके मुताबिक इन इलाकों में लोगों का पलायन सबसे बड़ा मुद्दा रहा है।

    CPEC को रोकने के लिए बलूचिस्‍तान ने लगाई भारत से मदद की गुहार

    सभी अंतरराष्‍ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner