शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले के बाद 60 लोग हिरासत में
पाकिस्तान में मशहूर सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से लेकर अब तक करीब साठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस्लामाबाद (एपी)। पाकिस्तान में मशहूर सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से लेकर अब तक करीब साठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज हुई छापेमारी में करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस हमले में सौ लोगों की मौत हो गई है। इस वर्ष में अब तक यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
गुरुवार को हुए इस हमले के बाद यहां पर एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इससे पूर्व भी हुए कई आत्मघाती हमलों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पर धमाका करने वालों में दो आतंकी थे इनमें से एक ने दरगाह में घुसकर खुद को भीड़ के बीच उड़ा लिया था। इस आत्मघाती हमले के बाद गुरुवार को हुई छापेमारी में करीब 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से कई सिंध के ही निवासी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।