मीडिया के दबाव में आकर पाक ने बुरहान वानी को बताया था शहीद
पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव हुसैन खोकर के मुताबिक बुरहान वानी की मौत के बाद 19 जुलाई को ब्लैक डे मनाने का फैसला सरकार ने जनता और मीडिया के दवाब में आकर दिया है।
बीजिंग। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और साजिश का खुलासा हुआ है। पिछले दिनों कश्मीर में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद पाक मीडिया से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक ने आंसू बहाए लेकिन इन घड़ियाली आंसूओं की पोल पाक के ही पूर्व विदेश सचिव ने खोल दी है।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव हुसैन खोकर के मुताबिक बुरहान वानी की मौत के बाद 19 जुलाई को 'ब्लैक डे' मनाने का फैसला सरकार ने जनता और मीडिया के दवाब में आकर दिया है।
खोकर के मुताबिक बुरहान की मौत के बाद सरकार ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिखाई लेकिन मीडिया और लोगों ने सरकार पर इतना दवाब डाल दिया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी बुरहान वानी के समर्थन में बयान जारी करना पड़ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।