पाकिस्तान के रेल मंत्री बोले- नहीं उठा सकते हैं बुलेट ट्रेन का खर्च
रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा है कि उनका देश बुलेट ट्रेन का खर्च वहन नहीं कर सकता।

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा है कि उनका देश बुलेट ट्रेन का खर्च वहन नहीं कर सकता। मुल्क में इस तरह की परियोजना के लिए कोई बाजार नहीं है।
डॉन अखबार के अनुसार रेल मंत्री ने बीते मंगलवार को नेशनल एसेंबली में कहा कि चीन की राय भी इस तरह की ट्रेनों के खिलाफ है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत पाकिस्तान 160 किमी प्रतिघंटा की गति से हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए निर्माण कर रहा है।
बुलेट ट्रेन के लिए 2017 में शुरू होगा हाई-स्पीड कॉरीडोर का निर्माण कार्य
रेल मंत्री ने कहा, 'जब हमने चीन से इस बारे में बात की तो वे हम पर हंसने लगे। हमें बुलेट ट्रेन के तौर पर सीपीईसी के तहत 160 किमी की गति की ट्रेन के बारे में विचार करना चाहिए। हम वास्तव में बुलेट ट्रेन को वहन नहीं कर सकते।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।