Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान के महत्वपूर्ण शहर पर पाकिस्तानी सेना का कब्जा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jul 2014 04:51 PM (IST)

    पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ पिछले महीने से शुरू किए गए अभियान के तहत सेना ने प्रमुख कबायली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान की र

    मिरनशाह। पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ पिछले महीने से शुरू किए गए अभियान के तहत सेना ने प्रमुख कबायली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान की राजधानी मिरनशाह के 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल जफरुल्लाह खान ने बताया कि इस क्षेत्र का बड़ा हिस्सा तालिबान और आतंकियों के कब्जे में था। वे बम निर्माण और हमले की योजना बनाने के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान सभी आतंकियों का गढ़ और सुरक्षित ठिकाना बन गया था, लेकिन सेना के अभियान के जरिए मिरनशाह के 80 फीसदी हिस्से और आसपास के हिस्सों को साफ कर दिया गया है। सरकार और आतंकियों के बीच लंबे समय तक चली वार्ता की विफलता के बाद 15 जून से उत्तरी वजीरिस्तान पर सेना ने हमले की शुरुआत की थी।

    पिछले महीने तालिबान ने कराची एयरपोर्ट पर भीषण हमला किया था, जिसमें 34 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के तुरंत बाद से सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे। सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान के करीब पांच लाख लोगों को वहां से पलायन करने का निर्देश दे दिया था और 30 जून से जमीनी हमले शुरू किए गए।

    सेना के अनुसार, हवाई हमलों की शुरुआत के बाद से अब तक 400 आतंकियों की मौत हो चुकी है जबकि 130 घायल हुए हैं। अभियान में 24 सैनिक भी शहीद हुए है और 19 घायल हैं।

    पढ़े : इराकी आतंकियों के हाथ लगे रासायनिक हथियार