कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने फिर यूएन में लगाई गुहार
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान की चिंता के बावजूद कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा भारतीय सैनिक तैनात हैं।

इस्लामाबाद, प्रेट्र। कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में गुहार लगाई है। पाकिस्तान ने मामले के शांतिपूर्ण समाधान के लिए यूएन से दखल करने के लिए कहा है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान की चिंता के बावजूद कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा भारतीय सैनिक तैनात हैं। यह दुनियाभर में कहीं भी अन्य तैनात सैनिकों की तुलना में ज्यादा है। सैनिकों की यह तैनाती संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने में बड़ी बाधा है। पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय सेना पिछले चार महीने से कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रही है और मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।