भारतीय सीमाओं पर तालिबान के हमले का अंदेशा, पाक अलर्ट
पाकिस्तानी एजेंसियों को सूचना मिली है कि तालिबान पाकिस्तान में और भारत से लगने वाली वाघा या गांदा सिंध सीमा पर हमले की फिराक में है।
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त के मौके पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तानी एजेंसियों को सूचना मिली है कि तालिबान पाकिस्तान में और भारत से लगने वाली वाघा या गांदा सिंध सीमा पर हमले की फिराक में है।
ये दोनों स्थान लाहौर के नजदीक हैं। हमला 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य हो सकता है। सूचना है कि इसके लिए तालिबान के सरगना मौलाना फजलुल्ला ने दो आत्मघाती आतंकियों को जिम्मा सौंपा है। सन 2014 में वाघा सीमा पर हुए आतंकी हमले में कई बच्चों समेत 55 लोग मारे गए थे।
हाल ही में क्वेटा के अस्पताल में हुए हमले में भी 74 लोग मार गए हैं। इससे आतंकी हमले को लेकर खतरा बढ़ा हुआ है।
पढ़ेंः पकड़े गए आतंकी अली का खुलासा, कश्मीर में अशांति के पीछे पाक आर्मी, लश्कर का हाथ
पढ़ेंः भारत के विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को किया तलब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।