Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने की उठी मांग

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 06:47 PM (IST)

    क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने कहा नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 10 नागरिकों और तीन जवानों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान को भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ लेना चाहिए।

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने की मांग उठी है। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने नवाज शरीफ सरकार से यह मांग की है। उसने कहा कि नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 10 नागरिकों और तीन जवानों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान को भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआइ के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर हमारे निर्दोष नागरिक और जवान मारे जा रहे हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के केले बहुत चाव से खा रहे हैं। यह भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने और एक मंच पर एकजुट होने का समय है। ऐसे समय में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को देश की रक्षा के लिए सीमा पर होना चाहिए था। लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट में पनामागेट मामले में प्रधानमंत्री का बचाव कर रहे हैं।' छाछरो कस्बे में जनसभा में कुरैशी ने कहा कि नवाज शरीफ सरकार में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देने का साहस ही नहीं है।

    पढ़ेंः दुश्मन की गोली से ज्यादा हार्ट अटैक से मरते हैं बीएसएफ के जवान