पाकिस्तान में भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने की उठी मांग
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने कहा नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 10 नागरिकों और तीन जवानों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान को भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ लेना चाहिए।
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने की मांग उठी है। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने नवाज शरीफ सरकार से यह मांग की है। उसने कहा कि नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 10 नागरिकों और तीन जवानों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान को भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ लेना चाहिए।
पीटीआइ के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर हमारे निर्दोष नागरिक और जवान मारे जा रहे हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के केले बहुत चाव से खा रहे हैं। यह भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने और एक मंच पर एकजुट होने का समय है। ऐसे समय में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को देश की रक्षा के लिए सीमा पर होना चाहिए था। लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट में पनामागेट मामले में प्रधानमंत्री का बचाव कर रहे हैं।' छाछरो कस्बे में जनसभा में कुरैशी ने कहा कि नवाज शरीफ सरकार में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देने का साहस ही नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।