पाक में हिंदू विधवाओं को मदद देगी सरकार
पेशावर। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की विधवाओं के लिए वित्तीय मदद की व्यवस्था की गई है। यह पहल खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार की ओर से की गई है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी यहां सत्ता में है। प्रांत के मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार सरदार सूरन सिंह ने कहा है कि इस कद
पेशावर। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की विधवाओं के लिए वित्तीय मदद की व्यवस्था की गई है। यह पहल खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार की ओर से की गई है।
पढ़ें: दर्शन करने ननकाना साहब गए हिंदुओं को रोका गया
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी यहां सत्ता में है। प्रांत के मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार सरदार सूरन सिंह ने कहा है कि इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा।
सिंह ने यहां काला बारी हिंदू मंदिर परिसर में चेक वितरण के लिए आयोजित समारोह में कहा कि सरकार को अल्पसंख्यकों की परेशानियों की जानकारी है। सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं को दूर करने के लिए कदम भी उठा रही है।
इसी के तहत विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने पर विचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।