Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिराह घाटी में पहली बार पाक ने बनाया ठिकाना

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2013 10:46 PM (IST)

    पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सरकार ने तालिबान आतंकियों का गढ़ मानी जाने वाली अशांत खैबर इलाके की तिराह घाटी में अपना ठिकाना बनाया है। ऑपरेशन कमांड ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सरकार ने तालिबान आतंकियों का गढ़ मानी जाने वाली अशांत खैबर इलाके की तिराह घाटी में अपना ठिकाना बनाया है। ऑपरेशन कमांडर मेजर जनरल हुमायूं अजीज के मुताबिक सुरक्षा बलों के हालिया सफल अभियान के बाद यह ठिकाना बनाया गया। इस अभियान में 104 आतंकी मारे गए। अभियान में एक अधिकारी समेत आठ जवानों की भी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिराह घाटी में लंबे समय से आतंकी गुटों के बीच संघर्ष जारी था। इस साल 16 मार्च को घाटी के हालात और बिगड़ गए जब स्वात, मोहमंद, बाजौर, खैबर, ओरकजई और दक्षिण वजीरिस्तान से सेना द्वारा खदेड़े गए प्रतिबंधित गुट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण घाटी में दाखिल हो गए। आतंकियों ने स्थानीय निवासियों को घाटी से भगाना शुरू कर दिया। हालात बदतर होते देख सुरक्षा बलों ने 28 मई को घाटी में अपना अभियान छेड़ा। 20 जून तक चले इस अभियान के दौरान घाटी में मौजूद आतंकी या तो मारे गए या अफगानिस्तान भाग गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर