Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज शरीफ पर आत्मघाती हमले की साजिश नाकाम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Jul 2013 09:47 PM (IST)

    इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आत्मघाती हमला करने के षडयंत्र को विफल कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एक ऐसे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है जो लाहौर के बाहरी क्षेत्र राइविंड में शरीफ के निवास पर उन्हें आत्मघाती हमले में निशाना बनाने का षडयंत्र रच रहा था। इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार को कथित रूप से आत्मघाती हमलावर बताया गया है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आत्मघाती हमला करने के षडयंत्र को विफल कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एक ऐसे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है जो लाहौर के बाहरी क्षेत्र राइविंड में शरीफ के निवास पर उन्हें आत्मघाती हमले में निशाना बनाने का षडयंत्र रच रहा था। इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार को कथित रूप से आत्मघाती हमलावर बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और खुफिया अधिकारियों के एक संयुक्त जांच दल ने इस षडयंत्र का पर्दाफाश किया है। यह दल पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी के अपहरण मामले की जांच कर रहा है। अली हैदर का चुनाव प्रचार के दौरान मई में अपहरण कर लिया गया था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि अली हैदर के अपहरण मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को उत्तरी वजीरिस्तान के आतंकी संगठन के बारे में पता चला जो लाहौर में सक्रिय था और शरीफ को निशाना बनाने का षडयंत्र रच रहा था।

    गिलानी के बेटे का पता लगाने के लिए मुल्तान जिले में की गई छापेमारी में सुरक्षा एजेंसियों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कमांडर मातिउर रहमान और मुहम्मद यासिन के नेतृत्व वाले गुटों से संबंध रखने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। रहमान और यासिन पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल रहे थे। दोनों आतंकियों के सिर पर 30 लाख रुपये का इनाम है। इन्हीं संदिग्धों ने शरीफ निवास पर आत्मघाती हमला करने के षडयंत्र का रहस्योद्घाटन किया।

    उन्होंने राइविंड निवासी फहीम मेओ के बारे में जानकारी भी दी जो हमले के षडयंत्र में मुख्य मददगार था। अधिकारियों का दल करीब एक सप्ताह तक राइविंड में रहा और उसने फहीम मिओ को गिरफ्तार कर लिया। उसकी सूचना पर उस्मान नाम के एक अन्य आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया है। उस्मान राइविंड का ही रहने वाला है और नवाज शरीफ के घर के पास उसकी जमीन है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर