Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन की सीमाएं लांघ रही है पाक सेना

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 06:53 PM (IST)

    उन्होंने कहा, 'मैं मोदी का पूरी तरह कर्जदार हो गया। बलूच जनता की आवाज उठाने और बोलने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।'

    वाशिंगटन, प्रेट्र : शीर्ष बलूच नेता ब्रह्मादग बुगती ने आरोप लगाया है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना मानवाधिकार उल्लंघन की सारी सीमाएं लांघ रही है। भारत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उन्होंने बलूच नेशनल मूवमेंट की मदद करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष बुगती पार्टी के नेता नवाब अकबर खान बुगती के पोता हैं। दस साल पहले पाकिस्तान सेना के साथ मुठभेड़ में नवाब अकबर खान मार गए थे। बलूचिस्तान की स्थिति पर अपने भाषण में चिंता जताने के लिए बुगती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

    स्विटजरलैंड से बुगती ने कहा, 'पाकिस्तान सेना मानवाधिकार उल्लंघन की सुनामी बनी हुई है। हम अब और पाकिस्तान के साथ रहना नहीं चाहते हैं।' संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में बलूच जनता के बीच जनमत संग्रह कराने की मांग की है। अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए बुगती इन दिनों स्विटजरलैंड में हैं।

    फोन पर बुगती ने अमेरिका, नाटो देशों, इजरायल और भारत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपनी लड़ाई में मदद का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वे लोग पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने लेकिन जोर देकर यह भी कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से पीछे हटने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है। बुगती ने कहा कि पिछले सात दशक से पाकिस्तान ने इस हिस्से पर गैरकानूनी कब्जा कर रखा है।

    पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री ने उठाई है आवाज

    बुगती ने कहा कि हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी की टिप्पणी सात दशक के दौरान 'अत्यंत प्रभावी बयान था।' उन्होंने कहा, 'यह पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुछ कहा है। हमारा मानना है कि भारत को यह कदम बहुत पहले उठाना चाहिए था।' उन्होंने यह भी कहा कि मोदी को बलूचिस्तान स्वतंत्रता की अच्छी समझ है।

    उन्होंने कहा, 'मैं मोदी का पूरी तरह कर्जदार हो गया। बलूच जनता की आवाज उठाने और बोलने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का अपराध विश्व समुदाय पर आघात है।

    पढ़ें- पाक का नया पैंतरा, 22 सांसद दुनिया के हर हिस्से में उठाएंगे कश्मीर का मुद्दा