पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भी अलापा कश्मीर राग
सरकार और राजनीतिक नेताओं के बाद अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भी कश्मीर का राग अलापा है। साथ ही शरीफ ने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाएं किसी भी बाहरी खतरे से निपटने में सक्षम हैं। सेना प्रमुख ंने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा।' काकुल की सैन्य अकादमी
इस्लामाबाद। सरकार और राजनीतिक नेताओं के बाद अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भी कश्मीर का राग अलापा है। साथ ही शरीफ ने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाएं किसी भी बाहरी खतरे से निपटने में सक्षम हैं।
सेना प्रमुख ंने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा।' काकुल की सैन्य अकादमी में एक पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत कश्मीर के लोगों को उनका भाग्य खुद तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव अति आवश्यक है।
शरीफ ने कहा, 'हम लगातार क्षेत्र में और उसके बाहर शांति चाहते रहे हैं। हम समानता और आपसी सम्मान के साथ क्षेत्रीय शांति के पैरोकार हैं।'
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार वैश्विक मंच पर कश्मीर के मुद्दे को उठाने का प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले महीने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस मुद्दे को उठाया था।
इससे कुछ दिन पहले पीपीपी के युवा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने कश्मीर पर विवादास्पद बयान दिया था, जिसको लेकर उनकी काफी किरकिरी हुई थी।
हाल में सीमा पर गोलाबारी के बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भारत की शिकायत करते हुए पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। यूएन ने पाकिस्तान की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया।
पढ़ें : भारत के खिलाफ लाखों पाकिस्तानी लड़ाके तैयार : मुशर्रफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।