पूर्वी अलेप्पो से 13 हजार नागरिक बाहर निकले, 700 आतंकियों ने सेना के सामने किया सरेंडर
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल ईगोर कोनाशेनकोव ने बताया है कि नागरिकों को सहायता केंद्रों पर भेज दिया गया है
दमिश्क, आईएएनएस। पूर्वी अलेप्पो के आतंकवादी क्षेत्रों से लगभग 13 हजार नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि 700 से ज्यादा आतंकियों ने सीरिया की सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। सोमवार को ये जानकारी रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी है।
इस ऑपरेशन को रूसी सुलह केंद्र ने अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत 13 हजार 346 लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें 5 हजार 831 बच्चे भी शामिल हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल ईगोर कोनाशेनकोव ने बताया है कि नागरिकों को सहायता केंद्रों पर भेज दिया गया है जहां पर उनके लिए खाने और दवाइयों की व्यवस्था की गई है।
सीरिया की सेना ने जिसने पिछले दिनों पूर्वी अलेप्पो के पुराने इलाके पर कब्जा किया था, अब लड़ाई रोक दी है ताकि नागरिक बाहर निकल सकें। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके सैनिक अब पूर्वी अलेप्पो के खाली कराये गये क्षेत्र से बारूदी सुरंगों को हटाने का काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।