Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इराकी पीएम का मोसुल में अंतिम जंग का एलान, कहा-जल्‍द मनाएंगे जीत का जश्‍न

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 12:09 PM (IST)

    इराकी पीएम ने मोसुल को आईएस के चंगुल से मुक्‍त कराने के लिए अंतिम युद्ध की घोषणा करते हुए कहा है कि जीत का जश्‍न मनाने के लिए हम दोबारा मोसुल में जल्‍द ही मिलेंगे।

    Hero Image

    बगदाद (आइएएनएस)। इराक के प्रधानमंत्री हैदल अल अबादी ने कहा है कि अब मोसुल को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से मुक्त कराने का समय आ गया है। अब आखिरी लड़ाई शुरू होगी और मोसुल फिर से हमारा होगा। उन्होंने सरकारी टीवी पर प्रसारण के दौरान कहा कि अब हम सभी मोसुल में मिलेंगे ओर जीत का एकसाथ जश्न मनाएंगे। अबादी ने कहा कि ऊपर वाला हमारे साथ है, जल्द ही हमारी सेना मोसुल से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का खात्मा कर इसे जीतने में कामयाब हो जाएंगी। गौरतलब है कि मोसुल पर जून 2014 से ही इस्लामिक स्टेट का कब्जा है। इसको अपने कब्जे में लेने के काफी समय से इराकी फौज कोशिश करती आ रही है। यह इराक का सबसे बड़ा शहर भी है। यह शहर सुन्नी बहुल शहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी पर देशवासियों को दिए अपने संबोधन में पीएम अबादी ने कहा कि वह मोसुल में इराकी फौज द्वारा किए जाने वाले अंतिम प्रहार का ऐलान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि जब हमारे जवान अपनी पूरी क्षमता को दर्शाएं और दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दें। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सभी धर्मों और जातियों के लोग इस मुद्दे पर उनके और इराकी फौज के साथ है। इस मौके पर उन्होंने सभी समर्थक सेनाओं का भी आह्वा्न किया कि वह मोसुल पर होने वाले अंतिम प्रहार में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

    मोसुल में आइएस ने की 58 बागियों की निर्मम हत्या

    इराकी पीएम के इस संबोधन पर अमेरिकी रक्षा विभाग के सचिव एश कार्टर ने अमेरिका समेत अन्य फौज इस हमले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी इराकी फौज का समर्थन कर रही सभी सेनाओं द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने भी उम्मीद जताई है कि सभी आईएस से लड़ने में इराकी फौज का साथ देंगे और मोसुल को आतंक मुक्त करवाएंगे।

    अलेप्पो पर बमबारी खत्म करने वाले प्रस्ताव को रूस ने वीटो लगाकर रोका