Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रसेल्स हमले में बचे सैकड़ों भारतीय, घायल महिला जेट एयरवेज की क्रू-मेंबर

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2016 01:06 PM (IST)

    फ्रांस के बाद यूरोपीय देश बेल्जियम पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। राजधानी ब्रसेल्स में जेवेनटेम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक के बाद एक दो बम धमाके हुए। इस हमले में दो भारतीय भी घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला है।

    ब्रसेल्स। फ्रांस के बाद यूरोपीय देश बेल्जियम पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। राजधानी ब्रसेल्स में जेवेनटेम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक के बाद एक दो बम धमाके हुए। उसके तुरंत बाद भूमिगत मालबीक मेट्रो स्टेशन पर बम विस्फोट हुआ। इन तीनों बम विस्फोटों में 34 लोगों मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले में जेट एयरवेज के चालक दल के दो सदस्य जख्मी हुए हैं। इनमें से एक भारतीय महिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प़ढ़ें: बेल्जियम पुलिस ने जारी की ब्रुसेल्स आतंकी हमले के संदिग्ध की तस्वीर

    ब्रसेल्स के एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में बड़ी तादाद में भारतीय यात्री बाल-बाल बच गए हैं। दरअसल, भारतीय निजी एयरलाइंस जेट एयरवेज के कई विमान हवाई अड्डे पर मौजूद थे। बम विस्फोट से 50 मिनट पहले एक विमान मुंबई से जेवेनटेम एयरपोर्ट पर लैंड किया था जबकि दिल्ली से एक अन्य विमान हमले के बस दस मिनट बाद लैंड हुआ था। लिहाजा सैकड़ों भारतीय एयरपोर्ट पर हमले के वक्त मौजूद थे। लेकिन इन भारतीयों को सुरक्षित एयरपोर्ट से बाहर निकाल लिया गया। विदेश मंत्रालय के अनुसार इन आतंकी हमलों में एक भी भारतीय की मौत नहीं हुई है। केवल जेट एयरवेज के चालक दल के दो सदस्य जख्मी हैं। इनमें से एक भारतीय महिला है।

    बेल्जियम पर आतंकी साये के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को ब्रसेल्स जाने का अपना अपना कार्यक्रम बरकरार रखा है।

    ब्रसेल्स फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता पियरे मेयेज ने मंगलवार को बताया कि ब्रसेल्स के जेवेनटेम एयरपोर्ट पर 30 सेकेंड के अंतर में हुए दो बम धमाकों में अब तक 14 लोग मारे गए और डेढ़ सौ लोग घायल हैं। घायलों में दो पोलैंड और एक ब्रिटेन का नागरिक भी है। जबकि 20 लोगों की मौत मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुए बम विस्फोट में हुई है। यहां करीब 55 लोग बुरी तरह जख्मी हुए। यह धमाके मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट पर 8 बजे डिपारर्चर एरिया के मुख्य हॉल में हुए। विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि पूरा हॉल तहस-नहस हो गया। हाल के शीशे टूट गए, फाल्स सीलिंग नीचे गिर गया और फर्श की टाइल्स उखड़ गईं। पास खड़े विमानों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। खचाखच भरे एयरपोर्ट में अफरातफरी का माहौल हो गया।

    प़ढ़ें: ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के पीछे बगदादी के ये हैं मंसबू और वजह!

    एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आत्मघाती हमले में एक बम विस्फोट चेक इन डेस्क पर हुआ। पुलिस को तलाशी के दौरान एयरपोर्ट पर एक और बम मिला जिसे निष्क्रय कर दिया गया। पुलिस को घटनास्थल से बिना इस्तेमाल की हुई विस्फोटकों से लदी बेल्ट और एक हमलावर के शव के पास से क्लैशनिकोव रायफल भी मिली है। यह हथियार आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट (आइएस) की पहचान हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम विस्फोट से पहले हमलावरों ने गोलीबारी की और अरबी भाषा में नारे भी लगाए।

    बेल्जियम की सेना ने एयरपोर्ट में सघन तलाशी के दौरान रायफल से लैस एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों का तीसरा हमला भूमिगत मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ। यह यूरोपीय यूनियन की मुख्य बिल्डिंग से थोड़ी ही दूर है। भीषण बम धमाके से स्टेशन के बाहर तक धुआं नजर आ रहा था। विस्फोट के दौरान एक मेट्रो ट्रेन क्षतिग्रस्त हुई। मिस्र के दैनिक अल वतन ने इस्लामिक इस्टेट के हवाले से यह ब्रसेल्स हमले की जिम्मेदारी ली है।

    पढ़ें: ब्रसेल्स: आतंकी घटनास्थल के करीब भारतीयों से मिलेंगे मोदी-

    अभिजीत व गुल पनाग के परिजन सुरक्षित

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार हमले के वक्त एयरपोर्ट पर कई भारतीय यात्री मौजूद थे। लेकिन वह सभी सुरक्षित हैं। टीवी फुटेज में कई भारतीयों को एयरपोर्ट से बचाकर बाहर निकालते दिखाया गया है। भारतीय अभिनेत्री गुल पनाग के पति और जेट एयरवेज के चालक दल के सदस्य भी ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हमले के वक्त थे। इसी तरह पा‌र्श्व गायक अभिजीत की पत्नी और बेटा भी एयरपोर्ट पर थे। वह अमेरिका की एक फ्लाइट से ब्रसेल्स हॉल्ट के लिए पहुंचे थे। इन सभी को अब सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

    आतंकियों ने लिया बदला

    सिर्फ चार दिन पहले बेल्जियम की पुलिस ने नवंबर में हुए पेरिस हमले के मुख्य साजिशकर्ता सलाह अब्देसलाम को ब्रसेल्स के मेट्रो स्टेशन के पास से ही गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि यह आतंकी हमला उसी का बदला है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चा‌र्ल्स माइकल ने बताया कि जेवेनटेम एयरपोर्ट पर हुए हमले में फिदायीन शामिल थे। पहले से ही आतंकी हमले की आशंका थी। उन्होंने कहा कि हम युद्ध के हालात से जूझ रहे हैं।

    ब्रसेल्स में ट्रैफिक ठप

    इस आतंकी हमले के चलते ब्रसेल्स शहर में सुरक्षा कारणों से यातायात ठप कर दिया गया है। यूरोपीय संघ और नाटो के मुख्यालय वाले इस शहर में मेट्रो, ट्राम, रेल और बस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। आतंकी हमले के बाद से जेवेनटेम एयरपोर्ट भी बुधवार तक के लिए बंद है। बेल्जियम के गृह मंत्री जान जैमबोन ने आतंकी खतरे के स्तर को तीन से बढ़ाकर चार कर दिया है। ब्रसेल्स में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकडि़यां तैनात की गई हैं। लोगों को बाहर निकले से मना किया गया है।