भारतीयों को नौकरी पर डिजनी के खिलाफ नया मुकदमा
इस मुकदमे को अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि डिजनी और इसकी दो आउटसोर्सिग कंपनियों ने नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है।
वाशिंगटन, प्रेट्र। भारतीयों को नौकरी देने पर अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में डिजनी के खिलाफ एक नया मुकदमा दायर किया गया है। इसमें कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने दावा किया है कि एच-1बी वीजा पर भारतीयों को लाकर उनकी जगह नौकरी दी जा रही है। इसी तरह के आरोपों को लेकर जनवरी में भी मुकदमा दायर किया गया था। दो महीने जज ने इस मुकदमे को अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि डिजनी और इसकी दो आउटसोर्सिग कंपनियों ने नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है।
न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार, नए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि डिजनी राष्ट्रीयता के आधार पर आइटी कर्मचारियों को निकाल रही है। उनकी जगह भारतीयों को नौकरी पर रख रही है। उनका खास खयाल भी रखा जा रहा है। कर्मचारी इस बात को लेकर अपमानित महसूस कर रहे हैं कि उनको अपनी जगह रखे जाने वाले विदेशियों को प्रशिक्षित करने के लिए विवश किया जा रहा है।
हालांकि इसमें कर्मचारियों की नागरिकता का जिक्र नहीं किया गया है। शिकायत के अनुसार, कंपनी ने अपने आउटडोर कर्मचारियों के लिए प्रतिकूल माहौल बना दिाय है। अक्टूबर 2014 में भी डिजनी ने ओरलैंडो के 250 आइटी कर्मचारियों को 90 दिनों के भीतर नोटिस देकर निकाल दिया था। इनकी जगह रखे जाने वाले सभी कर्मचारी भारतीय मूल के हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।